Channel: Dd Academy
Category: Education
Tags: एकाग्रतापढाई में मन कैसे लगेhow to concentrate on studyhow to focus on study
Description: पढ़ना बहुत कठिन नहीं बल्कि एक आसान प्रक्रिया है मगर यह तभी आसान है जब पढ़ने में किसी का मन लगता हो; जब किसी का मन पढ़ने में नहीं लगता है तो पढ़ना उसके लिए अत्यंत कठिन प्रक्रिया हो जाता है| हमने यहां पर 2000 वर्षों से पहले ऋषि मुनि जिस प्रक्रिया से अपने छात्रों में एकाग्रता बढ़ाते थे साथ ही साथ, वैज्ञानिक डोभ ने जिस पथ एवं पद्धति का इस्तेमाल करके, कैसे एकाग्रता बढ़ाया जा सके इसके बारे में बताया था--- मैंने उन दोनों विधियों को एक साथ करके जब देखा तो पाया कि अत्यंत कुशल एवं कारगर विधि है एवं इसके सफलता अत्याधिक है एप का लिंक:- play.google.com/store/apps/details?id=com.app.ddacademyi Facebook: facebook.com/ddmahamath Telegram :- t.me/joinchat/Vt8aBSYW_halfq2q